Couple Obscene Acts : प्रेम के मामले में अजब-गजब घटनाएं सामने आती हैं। धनबाद (Dhanbad) से ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। बताया जाता है कि बिरसा मुंडा पार्क (Birsa Munda Park) में प्रेमिका से मिलने के लिए गया से प्रेमी आया था।
इसी दौरान प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर दी। पार्क में ही प्रेमी प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत (Obscene Act) करने लगा।
इस घटना की जानकारी पाकर प्रेमिका के घरवाले भी पार्क (Park) में पहुंच गए।
घरवालों ने जब लड़के पर शादी का दबाव डाला तो वह मुकर गया। हो-हंगामे के बीच मौके पर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ कर धनबाद थाना (Dhanbad Police Station) लाया गया।
जानकारी के अनुसार, बिहार (Bihar) के गया जिले के बेला बेलहाड़ी के प्रेमी कुंदन शर्मा और नागनगर सुसनीलेवा निवासी युवती के बीच पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेमी प्रेमिका की बड़ी बहन के पति का भांजा है।
प्रेमिका ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि 5 वर्षों में दोनों बिहार और धनबाद में कई बार मिले।
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा। गुरुवार की सुबह फोन करके पार्क बुलाया और वहां जबरन मांग में सिंदूर डाल दिया। पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया है।