अब घर में चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं यह घरेलू नुस्खा, दोबारा परेशान नहीं करेंगी चीटियां

Central Desk
3 Min Read

Home Remedy to Get Rid of Ants : बढ़ती गर्मियों के साथ ही हमारे घरों में चीटियों (Ant) का आतंक भी काफी बढ़ जाता है। कभी खाने की मीठी चीजों पर तो कभी घर के कोने और दीवारों पर काली-लाल चींटियां (Black-Red Ants) चलती हुई नजर आ ही जाती हैं।

ये चींटियां किचन (Kitchen) में रखी खाने की चीज को तो खराब करती ही है लेकिन कई बार बिस्तर में चढ़कर बहुत जोर से काट भी लेती हैं। जिसकी वजह से व्यक्ति को खुजली (Itching) और परेशानी होने लगती है।

अब घर में चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं यह घरेलू नुस्खा, दोबारा परेशान नहीं करेंगी चीटियां Now try this home remedy to get rid of ants in your house, ants will not bother you again.

घर में इधर-उधर घूमने वाली इन चींटियों से निजात पाने के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रॉडक्ट (Chemical Products) का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ये केमिकल प्रॉडक्ट आपके हाथों के साथ आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

तो आज हम आपको इन चीटियों को भगाने का एक ऐसा असरदार नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपके घर में चीटियों का आतंक खत्म हो जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

चीटियों से छुटकारा पाने का नुस्खा

अब घर में चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं यह घरेलू नुस्खा, दोबारा परेशान नहीं करेंगी चीटियां Now try this home remedy to get rid of ants in your house, ants will not bother you again.

चींटियों को भगाने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल (Spray Bottle) में एक कप पानी भरकर उसमें दो चम्मच लिक्विड डेटॉल और एक चम्मच हींग पाउडर (Asafoetida Powder) डालकर बोतल का ढक्कन लगाकर अच्छी तरह हिला लें।

चींटियों को भगाने के लिए आपका नुस्खा तैयार हैं। आप इस लिक्विड को हर उस जगह स्प्रे करें, जहां आपको लगता है चींटियां बहुत आती हैं।

इन नुस्खों को भी आजमाएं

नींबू (Lemon)

अब घर में चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं यह घरेलू नुस्खा, दोबारा परेशान नहीं करेंगी चीटियां Now try this home remedy to get rid of ants in your house, ants will not bother you again.

चींटियों से छुटकारा पाने के लिए नींबू का उपाय भी कारगर साबित हो सकता है। इस उपाय को करने के लिए नींबू के छिलके उस जगह रखने हैं, जहां चींटियां सबसे ज्यादा आती हैं।

चींटियों को खट्टी चीजें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। नींबू की खुशबू से चींटियां भागने लगेंगी।

नमक (Salt)

अब घर में चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं यह घरेलू नुस्खा, दोबारा परेशान नहीं करेंगी चीटियां Now try this home remedy to get rid of ants in your house, ants will not bother you again.

चींटियां नमक से भी दूर भागती हैं। घर के कोने के पास या जहां चीटियां आती हैं वहां नमक छिड़क दें। ये प्राकृतिक तौर पर चींटियों से छुटकारा दिलाने का सस्ता तरीका है।

इस उपाय को करने के लिए नमक को पानी में उबालकर स्प्रे बोतल में भरकर घर की हर जगह पर छिड़क दें जहां से चींटियां आ सकती हैं।

पुदीना (Pudina)

अब घर में चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं यह घरेलू नुस्खा, दोबारा परेशान नहीं करेंगी चीटियां Now try this home remedy to get rid of ants in your house, ants will not bother you again.

पुदीने की महक आपको भले ही अच्छी लगे, लेकिन चींटियों को यह बिल्कुल पसंद नहीं होती। पुदीना एक नेचुरल इनसेक्ट रिपेलेंट है। यह चींटी सहित कई कीड़ों को दूर भगाने के में काम आ सकता है।

इस उपाय को करने के लिए आप Peppermint Essential Oil का इस्तेमाल कर सकती हैं। Peppermint Essential Oil की कुछ बूंदें कॉटन पर डालकर उस जगह रखें,जहां चींटियां सबसे ज्यादा नजर आती हैं।

Share This Article