Crime Against Women : शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने दुमका (Dumka) के हंसडीहा में स्पेनिश महिला (Spanish Women) से हुए गैंगरेप (Gang Rape) मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज PIL पर सुनवाई की।
एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई राज्य सरकार को महिलाओं के खिलाफ होनेवाले अपराध (Crime) पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 9 अप्रैल की तिथि निर्धारित की।
खंडपीठ ने राज्य सरकार को सभी जिलों में हुए अपराध और उसके खिलाफ की गई कार्रवाई से संबंधित शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है।
खंडपीठ ने माैखिक रूप से राज्य में हो रहे नशा के कारोबार पर कड़ी टिप्पणी की। कहा कि राज्य में ब्राउन शुगर (rown Sugar), अफीम, ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है।
उसकी चपेट में युवा आ रहे हैं। उसकी बिक्री पर सख्ती सेज्ञरोक लगाई जाए।
खंडपीठ ने पिछले दिन भी मामले की सुनवाई के दाैरान टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि नशा के कारोबार के लिए झारखंड हैवेन (स्वर्ग) जैसा बन गया है।
पुलिस-प्रशासन के रहते हुए अवैध कारोबार कैसे हो रहा है। इस पर सख्ती के साथ रोक लगनी चाहिए।