Balumath Goodbye Friday : पूरे अकीदत और एहतेराम के साथ मुस्लिम धर्मवलंबियों ने पवित्र माह-ए-रमजान (Month of Ramadan) का अलविदा नमाज़ अदा किया।
बालूमाथ (Balumath) शहरी क्षेत्र के छः मस्जिदों सहित इटके, मुरपा, शेरेगाडा, बालू, मासियातु, सालवे, फूलसु, बारियातू समेत अनेक जगहों पर अलविदा के मौके पर नमाज़ अदा करने वालों का हुज़ूम देखा गया।
बड़ी संख्या में लोग नमाज में शामिल होकर मुल्क,राज्य व अपने मक़ाम की हिफाज़त,तरक़्क़ी व अमन व शान्ति की दुआ मांगी।
बलूमाथ स्थित जामा मस्जिद (JAMA Masjid) के खतीब व इमाम मौलाना मज़हर ने अपने तक़रीर में कहा कि इस्लाम के बुनियादी उसूलों में तौहीद और नमाज़ के साथ रोज़ा और ज़कात अदा करने का सवाब अल्लाह (Allah) इस महीने में सत्तर गुना बढ़ा देता है।
रमज़ान के तीन अशरों में ये आखिरी अशरा चल रहा है। गरीबों का ख़याल करने का हुक्म है। इबादत के साथ दुआओं का एहतेमाम करना चाहिए।