Bokaro Steel Plant Gas Leak : शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में अचानक गैस लीकेज (Gas Leakage) शुरू हो गया।
इसकी जानकारी मिलते ही सभी कर्मी प्लांट से बाहर आ गए। कुछ देर तक प्लांट में अफरा-तफरी काआलम बना रहा। थोड़ी देर बाद हालात सामान्य हो गए।
BSL प्रबंधन ने कहा है कि पाइपलाइन से किसी प्रकार के गैस का लीकेज नहीं हुआ है। घबराने की कोई बात नहीं है। आग बुझा दी गई है। वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं मौजूद हैं। कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइपलाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस सप्लाई की जाती है।
सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार शनिवार को मेंटेनेंस का काम हो रहा था।
पाइपलाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी।
मेंटेनेंस के तहत एक कंपेंसेटर भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था।
वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेप्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई और उससे धुआं निकलने लगा। पाइपलाइन के माध्यम से यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया। इससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।