Charge Sheet on YouTuber Elvish Yadav: चर्चित YouTuber एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मामले में पुलिस ने 1200 पन्नों की Chargesheet Court में दाखिल की है।
इसके साथ मामले में एल्विश सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ Chargesheet दर्ज की गई है।
आरोप पत्र में एल्विश का सपेरों से संपर्क बताया गया है। इसके साथ ही कई साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। Big Boss विजेता और YouTuber Elvish Yadav समेत 8 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।
7 लोगों को भी चार्जशीट में दोषी दिखाया गया है
आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरे से संपर्क था। आरोपी सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के काले धंधे में शामिल था।
आरोप पत्र में एल्विश के खिलाफ लगी NDPS की धाराओं का आधार भी बताया गया साथ ही उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि भी की गई। साथ ही उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि की गई है।
जानकारी के मुताबिक मुंबई की Department of Forensic Medicine Toxicology के विशेषज्ञों की सलाह भी इसमें शामिल है। पर्याप्त साक्ष्य को अदालत के सामने पेश किया गया है।
गौरतलब है कि नवंबर में People for Animals संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उनके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। संस्था के सदस्य ने पूरे प्रकरण का Sting Operation भी किया था।
पकड़े गए पांच सपेरों से कोबरा सहित 9 सांप और 20 एमएल सांपों का जहर बरामद हुआ था। FSL की रिपोर्ट में यह स्पष्ट भी हुआ था कि सपेरों के पास से बरामद 20 एमएल जहर करैत प्रजाति का है। अब इस पूरे प्रकरण की जांच थाना सेक्टर 20 पुलिस की तरफ से की जा रही है। जांच जारी है।