Call Girl Scott Fraud : शनिवार को कॉल गर्ल्स स्कॉट सर्विस (Call Girl Scott Service) के नाम पर ठगी (Fraud) करने वाले एक गिरोह का खुलासा कर पुलिस ने एक युवक संजीव को अरेस्ट कर लिया।
आरोपी की पहचान हजारीबाग (Hazaribagh) के चौपारण प्रखंड के कांटी गांव निवासी संजीव कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
इस मामले में तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। छापेमारी में शामिल दल में उनके आलावे SI बबलू कुमार, अब्दुल्ला खान, पैंथर सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, SP अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह तिलैया (Tillaiya) थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड स्थित शीतला मंदिर के पास सक्रिय होकर कॉल गर्ल्स स्कॉट सर्विस (Call Girl Scott Service) के नाम पर ठगी कर रहा है।
साथ ही भोली भाली जनता से ठगी किया जा रहा था।
तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने छापेमारी कर तिलैया से इस गिरोह के एक सदस्य संजीव को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से पांच मोबाइल, छह सिम कार्ड, सात चेक बुक, 14 एटीएम कार्ड, 09 बैंक पासबुक,3 आधार कार्ड बरामद किया गया है।