Shooter Sagar Singh: पूर्व डिप्टी नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद कथित शूटर सागर सिंह (Shooter Sagar Singh) उर्फ शिबू की तबीयत शनिवार को अदालत में बिगड़ गई।
कोडरमा जेल (Koderma Jail) से शनिवार की सुबह सागर सिंह को धनबाद के MP MLA के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में गवाही के लिए पेश किया गया था।
अदालत में गवाही के लिए पहुंचते ही सागर सिंह ने पेट में दर्द की शिकायत की और अदालत के बरामदे में जमीन पर लेट कर छटपटाने लगा।
न्यायाधीश अखिलेश कुमार के आदेश पर सागर सिंह को SNMMCH (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच कर Ultrasound करने का निर्देश दिया। यहां इलाज के बाद उसे कोडरमा जेल वापस भेज दिया गया।