Karamtoli Chowk Accident :शनिवार की देर शाम को राजधानी Ranchi के करमटोली चौक (Karamtoli Chowk) के नजदीक High Speed Thar जीप की चपेट में आकर स्कूटी (Scooty) सवार दो युवकों की जान मौके पर ही चली गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि Scooty सवार सड़क पर दूर जा गिरे। गंभीर रूप से जख्मी युवकों में एक अनुज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक अंकुश की मौत RIMS में इलाज के दौरान हो गई।
मृतकों की पहचान गढ़वा (Gadwa) के कांडी निवासी 27 वर्षीय अनुज कुमार और CMPDI कॉलोनी, कांके रोड के 25 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में हुई है।
हादसे के बाद जीप पर सवार चालक और एक अन्य भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस (Lalpur Police) ने जीप जब्त कर ली है।
जीप पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) की छानबीन की तो पता चला कि जीप कांके रोड के रहनेवाले कवींद्र राय के नाम से Registered है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले जीप सवारों की तलाश शुरू कर दी है।