Iftar Material Distributed : लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड (Balumath Block) प्रमुख ममता देवी ने प्रखंड के रजवार पंचायत अंतर्गत लेजागं एवं कुरियमखुर्द गांव पहुंचकर मुस्लिम धर्मलंबियों (Muslim Followers) के बीच पहुंचकर रोजेदारों के लिए इफ्तार सामग्री का वितरण किया।
बताते चलें हर वर्ष प्रमुख ममता देवी (Mamta Devi) अपनी निजी कोष से अपने गृह पंचायत में रोजगारों के बीच इफ्तार सामग्री वितरण करती है।
उन्होंने रोजगारों के पास पहुंचकर देश में अमन और शांति भाईचारा कायम रहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना (Prayer)करने की अपील किया।
इस पुण्य कार्य पर रोजगारों ने प्रखंड प्रमुख को साधुवाद दिया। मौके पर राकेश सिंह,प्रदीप यादव,सरफराज अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।