Ranchi Water Crisis: मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते (El Khyangte) ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी नगर निकायों को पेयजल (Drinking Water) संकट के समाधान के लिए टास्क फोर्स बनाने का निर्देश दिया है।
वहीं, राज्य एवं स्थानीय स्तर पर Control Room बना कर टोल फ्री नंबर जारी करने को कहा है, ताकि किसी जगह पानी की समस्या हो तो लोग इसके जरिये अपनी समस्या रख सकते हैं।
मुख्य सचिव ने टैंकरों से जलापूर्ति (Water Supply) अधिक से अधिक कराने को कहा है। नये टैंकरों की खरीद के लिए जल्द टेंडर की प्रक्रिया संपन्न कराने का भी निर्देश दिया है।
विगत दिनों Video Conferencing के माध्यम से भी ये बातें उन्होंने सभी निकायों को कही थी। मुख्य सचिव ने इसके अलावा चापाकलों की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराने को कहा है। इसके लिए नगर विकास राशि उपलब्ध करायेगा।
राज्यभर के जलाशयों, जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उन्हें विकसित करने का भी निर्देश उन्होंने दिया है। रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) को जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त 20 टैंकर और खरीद की स्वीकृति भी दी गयी है।
मुख्य सचिव ने नगर विकास एवं पेयजल विभाग (Drinking Water Department) को आपस में समन्वय कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा है।
इसके लिए लांग टर्म एवं शॉर्ट टर्म की पेयजलापूर्ति की योजनाएं बनाने का निर्देश नगर विकास विभाग के अधिकारियों को दिया है।