Hazaribagh Dental Checkup Camp : हजारीबाग (Hazaribagh ) के हुरहुरू स्थित रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के अवसर पर श्रीनिवास हॉस्पिटल (Srinivas Hospital) एवं हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल (Hazaribagh College of Dental Sciences and Hospital) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस निशुल्क शिविर में 63 जरूरतमंद एवं मरीजों का दंत जांच तथा उपचार किया गया।
इस दौरान चिकित्सकों ने उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया। जरूरतमंदों को निःशुल्क दंत परीक्षण के साथ-साथ दवाईयां तथा मुफ्त Toothpaste एवं Toothbrush का वितरण कर नियमित इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।
इस दौरान चिकित्सकों ने मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का संचालन किया। शिविर में Screening का उपचार भी निःशुल्क किया गया।
मौके पर डॉ सौम्या राज, हॉस्पिटल के सचिव डॉ प्रवीएा श्रीनिवास, प्रशिक्षु डॉ अमनदीप, डॉ श्रेया, डॉ रश्मी, डॉ रूबी, डॉ रानीशा, डॉ फरजीन, डॉ. दुर्गावती के साथ-साथ विभागीय कर्मचारियों के रूप में राजकुमार दास तथा पुष्पा कुमारी ने शिविर के दौरान उपस्थित रहे।