Giridih Illegal Liquor: होटलों और रेस्टूरेंट में अवैध तरीके से शराब परोसने को लेकर गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) लगातार अभियान चला रही है।
इसी क्रम में सोमवार को SP दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर SDPO नीरज सिंह ने जमुआ थाना इलाके के चरघरा गांव (Charghara Village) स्थित एक होटल में छापेमारी (Raid) किया।
बताया गया कि SDPO के नेत्तृव में जमुआ पुलिस ने जिस होटल में छापेमारी की होटल उसी गांव के महेन्द्र वर्मा और उसके भतीजे राजेश वर्मा चला रहे थे।
छापेमारी के दौरान दोनों चाचा-भतीजा अपने होटल में अवैध रुप से शराब (Liquor) भी परोस रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में छापेमारी कर शराब और Beer के स्टॉक को जब्त किया। अवैध शराब के
जब्त स्टॉक में 30 File Can Beer, 81 फाईल गॉडफादर बीयर, हंटर का 135 फाईल बीयर की बोतल, छह पीस रॉयल चैलेजर, 5 पीस मैकडेवल, छह पीस स्टरलिंग रिर्जव, 3 पीस रॉयल स्टेग समेत 30 लीटर महुआ शराब (Mahua Liquor) शामिल है।
छापेमारी के दौरान भतीजा राजेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि चाचा महेन्द्र वर्मा मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।