Reserve Bank of India: वित्त वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में RBI ने UPI को लेकर एक बड़ी सुविधा का ऐलान किया है।
इस सुविधा के तहत बहुत ही जल्द आप UPI का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में कैश भी जमा कर सकेंगे।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही UPI के जरिए कैश जमा करने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस सर्विस से लोगों को बड़ी सहुलियत मिलेगी
शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि इस Service से लोगों को बड़ी सहुलियत मिलेगी। कैश जमा करने लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा।
साथ ही अगर आपसे बैंक दूर है तो आप UPIके जरिए कैश जमा कर सकेंगे। इसके अलावा PPI (Prepaid Payment nstruments) कार्डधारकों को भी पेमेंट की सुविधा दी जाएगी।
इन लोगों को थर्ड पार्टी के UPI ऐप के जरिये UPI पेमेंट करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है।
कार्ड रखने की कोई जरूरत नहीं
अगर UPI से Cash Deposit की सुविधा आती है तो आपको जेब में कार्ड रखने की समस्या से आजादी मिल सकती है। इससे ATM कार्ड रखने, खोने या बनवाने की समस्या भी दूर हो जाएगी।
साथ ही अगर आपका ATM कार्ड चोरी भी हो जाता है तो उसे ब्लॉक करवाने के बाद भी Cash Deposit करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली RBI मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट (Repo Rate Unchanged) को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है।
केंद्रीय बैंक ने लगातार 7वीं मॉनिटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा है।
काम कैसे करेगा?
अभी तक Cash Deposit या निकालने के लिए Debit Card का इस्तेमाल होता है, लेकिन जब UPI की यह सुविधा आ जाएगी तो आपको Debit Card की आवश्यकता नहीं होगी।
बहुत जल्द RBI एटीएम मशीन पर UPI की यह नई सुविधा जोड़ेगी। इसके बाद Third Party Online Payment App के इस्तेमाल से आप ATM मशीन से UPI के जरिए Cash Deposit कर सकेंगे।