Koderma News: कोडरमा (Koderma ) डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह (Masnodih) के मुरली पहाड़ी में ढिबरा चुनने के दौरान चाल धंसने से तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग प्रतिदिन ढिबरा (Dhibra) चुनने जाते थे। सोमवार को चाल धंसने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोग किसी तरह उन लोगों को मिट्टी से निकाल कर इलाज के Sadar Hospital भेज दिया।
सदर हॉस्पिटल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में लक्ष्मण दास (60 ), कुमार दास (62) और केदार दास (40 ) हैं। इधर DS Dr Ranjit Kumar के मुताबिक घायलों का इलाज चल रहा है।