Ranchi Weather : रविवार को मौसम (Weather) के मूड में आए बदलाव और हुई बारिश (Rain) के बाद सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली और यह मंगलवार को भी जारी है।
ऐसा Temperature में आई गिरावट के कारण संभव हुआ।
राजधानी Ranchi का तापमान दो दिनों में करीब 7 डिग्री (6.9 डिग्री) सेंटीग्रेड (Centigrade) तक गिर गया है।
आज आधा दर्जन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 9 अप्रैल को झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी भागों में कम से कम आधा दर्जन जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है।
गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं बारिश और वज्रपात होने के संकेत हैं।
10 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ मध्य भागों में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी।
वज्रपात भी होने की संभावना है। इसके बाद 11 अप्रैल को भी राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।