Vivo T3x Features Before Launch : Smartphone निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही T सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3x लॉन्च करने वाली है।
Smartphone हाल ही में ब्लूटूथ SIG और BIS Certification दोनों पर देखा गया है, जिससे इसके नाम की पुष्टि हुई और साथ ही भारत में जल्द Launch होने का संकेत मिला है।
वहीं अब, MySmartPrice की एक रिपोर्ट से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन (Specifications) का भी पता चला है।
Vivo T3x के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T3x में octa-core 4nm spandragon 6 gen 1 चिपसेट होगा। इसके कोर Architecture में एड्रेनो GPU के साथ 4 कॉर्टेक्स-A78 और 4 कॉर्टेक्स-A55 कोर शामिल हैं।
इसके अलावा T3x में 6000mAh की बड़ी बैटरी (Battery ) दी जाएगी और इसके बड़ी बैटरी वाला Vivo का पहला Slim Smartphone माना जा रहा है।
फोन की Rated Battery Life दो दिन तक की होगी। Audio के मामले में फोन में ऑडियो बूस्टर (Audio Booster ) के साथ Dual Stereo Speaker Setup होगा, जिससे Volume 300 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।
इन Specification के अलावा रिपोर्ट में स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, ऐसी संभावना हैं कि Vivo अप्रैल के तीसरे हफ्ते में 19 से 22 अप्रैल के बीच फोन को पेश कर सकता है।
Vivo T3x बाजार में Vivo T2x की जगह लेगा, जिसे अप्रैल 2023 में Launch किया गया था।
Vivo T2x में FHD Resolution और Water-Drop Style Notch के साथ 6.58-इंच IPS LCD Display है। इस फोन में 8GB RAM और 128GB Storage दी गई। यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस था।
Camera सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50 mp का प्राइमरी कैमरा और 2 mp का Macro Camera दिया गया। वहीं फ्रंट में 8 mp का Selfie Camera दिया। इस फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई थी।