Honor X7b Launch: Honor X9b के बाद कंपनी ने Honor X7b को लॉन्च (Launch) कर दिया है, जो ग्राहकों के लिए एक सस्ता विकल्प है।
यह Smartphone 6.8-inch के FHD+ LCD डिस्प्ले (Display) के साथ आता है, जो 90Hz Refresh Rate Support करता है। हैंडसेट MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 108MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा (Camera) सेटअप दिया गया है।
स्मार्टफोन दमदार बैटरी (Battery) के साथ आता है। इसमें Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) दिया गया है।
Honor X7b 5G के शानदार स्पेसिफिकेशंस
Honor X7b 5G में 6.8-inch का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz Refresh Rate सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन छोटे से पंच होल कटआउट के साथ आता है।
हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Magic OS 7.2 पर काम करता है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है।
हैंडसेट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज (Storage) को micro SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड (Expand ) किया जा सकता है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 35W की चार्जिंग (Charging) सपोर्ट करती है। फोन 108MP के मेन लेंस, 2MP के डेप्थ सेंसर और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ आता है।
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का selfie Camera दिया है। फोन की सिक्योरिटी के लिए Side Mounted Fingerprint Sensor मिलता है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honor ने इस स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है। ब्रांड ने इसे Midnight Black, Crystal Silver और Green Color के विकल्प में लॉन्च किया है।