Ramgarh Police Seized Money: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर रामगढ़ (Ramgarh ) जिले के बरलंगा थाना क्षेत्र में बने इंटर स्टेट चेकनाका (Inter State Checkpoint) से मंगलवार को पुलिस ने 2.40 लाख रुपये जब्त किए हैं।
रामगढ़ SP डॉ बिमल कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के दौरान एक कार की तलाशी (Search) ली गई तो रुपए मिले।
रुपए को जप्त कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस रकम का उपयोग चुनाव में होने वाला था या नहीं। इसकी सूचना DC कार्यालय को भी दे दी गई है।