अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसंघ के जमाने से दोस्त रहे हरिभाई का राजकोट में आकस्मिक निधन हो गया है।
देवभूमि द्वारका के मूल निवासी हरिभाई के पार्थिव देह को द्वारका ले जाया जाएगा।
जहां भाजपा नेता, सांसद और राज्यमंत्री हरिभाई को श्रद्धाजंलि देंगे।
जनसंघ के समय में पीएम मोदी और हरिभाई एक साथ एक कमरे में रहते थे। पीएम मोदी अपने पुराने दोस्तों को कभी भूलते नहीं हैं।
जब कभी भी मोदी राज्य, शहर या गांव में जाते हैं तो वहां अपने पुराने दोस्तों से अवश्य मिलते हैं। वर्ष 2017 में पीएम मोदी द्वारका आए थे।
तब मंदिर से निकलते समय भीड़ में खड़े अपने दोस्त हरिभाई पर नजर पड़ी।
मोदी ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और प्रोटोकोल तोड़ गाड़ी से उतरे और सीधे हरिभाई से जाकर मिले थे।
पीएम मोदी और हरिभाई की यह मुलाकात उस वक्त चर्चा में आई थी।