Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri: राजस्थान के बाड़मेर में चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा, भारत विश्वगुरू बने, इसके लिए हिंदुओं को जागना होगा।
भारत में शिक्षा नीति, शास्त्र जननी और रक्षा तंत्र को मजबूत करना होगा। Dhirendra Shastri के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए।
Dhirendra Krishna Shastri ने कहा कि आपको सनातन के लिए लड़ना होगा। क्योंकि, कुछ लोग हैं जो सनातनियों और देश के विरुद्ध गतिविधियां चला रहे हैं। क्या तुम उसको रोककर सनातन को बचा सकते हो।
हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ये भी कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल या पार्टी के लिए यहां नहीं आया हूं। मैं यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल और आप लोगों के लिए आया हूं।
हमारी संस्कृति, सभ्यता और सनातन को बचाने का आप जिम्मा लेते हो तो मैं बाड़मेर में 7 सात दिन की कथा के लिए आऊंगा और 2 दिन लोगों की अर्जी भी लगाऊंगा। इसके लिए तुम्हें सनातन विरोधियों के खिलाफ खड़ा होगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, हर एक हिंदू को जागने की जरुरत है। क्योंकि हमारी बेटियां लव जिहाद (Love Jihad) में फंस रही हैं और हमारे लोग ऐसे लोगों के गुणगान गाने लगे हैं जो कभी राष्ट्र के थे ही नहीं।
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र के लिए हम सभी सनातनियों को एक होना होगा। उन्होंने सामूहिक रूप से पंडाल में उपस्थित लोगों की अर्जी भी लगाई। इस धार्मिक सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), बाड़मेर -जैसलमेर से प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य मंत्री केके विश्नोई, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल समेत बीजेपी के कई नेता मंच पर आसीन थे।
जोधपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं। मैं सनातन धर्म के लिए जिया हूं और सनातन धर्म के लिए ही मरूंगा।
यही मेरा गुनाह है। Dhirendra Shastri ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन का मतलब विश्व का कल्याण होना है। कांग्रेस के लोगों के BJP जॉइन करने के सवाल पर कहा, जो लोग आ रहे हैं वो निश्चित रूप से विश्व का कल्याण चाह रहे हैं।
जोधपुर में रामनवमी महोत्सव समिति (Ram Navami Festival Committee) द्वारा इस वर्ष रामनवमी तक रामोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत धीरेंद्र शास्त्री ने शहर के दशहरा मैदान में आयोजित आध्यात्मिक चेतना एवं हनुमान चालीसा प्रवचन कार्यक्रम से की।
इस कार्यक्रम के बाद शास्त्री बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उसके बाद उनका प्रवचन भी यहां हुआ।