Attack on JMM Leader : मंगलवार की देर रात जमशेदपुर (Jamshedpur) के आदित्यपुर में MTC Mall के पीछे अपराधियों ने बमबारी (Bombing) शुरू कर दी।
कारोबारी अजय प्रताप सिंह और JMM नेता बाबू दास (Babu Das) पर हमलावरों ने बोतल बम (Bottle Bomb) से हमला (Attack) कर दिया गया।
अजय और बाबू दास MTC बिल्डिंग के पीछे बात कर रहे थे। इस दौरान लगभग चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और बोतल बम (Bottle Bomb) फेंक कर पैदल ही फरार हो गए।
घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस बीच स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को गम्हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अजय को टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही SDPO संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने टावर पर लगे CCTV फुटेज खंगालते हुए जांच शुरू कर दी है।