Hilarious Kashyap Death : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में एक सह अभियुक्त हिलेरियस (Hilarious Kashyap) कच्छप की मौत (Death) हो गई है।
वह किडनी (Kidney) की बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस (Dialysis) पर चल रहे थे।
हिलेरियस ने मंगलवार देर रात बरियातू (Bariatu) स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
Ranchi के बड़गाईं (Badgai) अंचल के 8.66 एकड़ जमीन (Land) पर अवैध कब्जे के मामले में ED ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सहित जिन पांच लोगों के खिलाफ 30 मार्च को चार्जशीट दाखिल की है, उसमें हिलेरियस कच्छप (Hilarious Kashyap) का भी नाम शामिल है।
ED ने जांच में पाया है कि इस जमीन पर बिजली का कनेक्शन (Electrical Connection) हिलेरियस कच्छप के नाम पर लिया गया था। उन्हें अवैध रूप से जमीन कब्जे में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का सहभागी बताया गया है।
ED की चार्जशीट के आधार पर PMLA कोर्ट ने हाल में सभी पांच लोगों के खिलाफ संज्ञान भी लिया है।