Jamtara Rape : जामताड़ा (Jamtara) के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के तारा बहाल निवासी एक विवाहिता ने बुधवार को सुनील महतो के विरुद्ध यौन शोषण (Sexual Exploitation) का मामला CGM कुशेश्वर सिंकु के न्यायालय में दायर किया है।
दर्ज आवेदन में विवाहिता का आरोप है कि उसके पति बाहर में कार्य करते हैं।
घर में सास एवं गौतनी के साथ रहती है घटना के दिन सास एवं गुणी के गांव के ही तालाब (Pond) में स्नान करने गई थी तभी आरोपी सुनील महतो अकेला पाकर जबरन उसके घर में घुसकर मुंह में कपड़ा डालकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म (Rape) किया न्यायालय (Court) द्वारा मामले को पंजीकृत करते हुए साक्ष्य के लिए तिथि निर्धारित कर दी है।