Motorola के ये दो शानदार स्मार्टफोन जल्द देंगे मार्केट में दस्तक, लॉन्चिंग से पहले….

Central Desk
3 Min Read

Motorola New Upcoming Smartphones: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने हाल ही में Motorola Edge 50 Pro लॉन्च (Launch) किया था। जिसके बाद एक बार फिर जल्द ही Motorola के दो नये शानदार स्मार्टफोन मार्केट में आने वाले है।

Motorola के ये दो शानदार स्मार्टफोन जल्द देंगे मार्केट में दस्तक, लॉन्चिंग से पहले....  Motorola New Upcoming Smartphones Motorola Edge 50 Ultra Motorola G64 5G Launching Soon in Indian market

इनमें पहला अपकमिंग फोन (Upcoming Smartphone) Motorola Edge 50 Ultra है और दूसरा फोन Motorola G64 5G है।

हालांकि कंपनी ने अभी इन दोनों फोन की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म (Launching Date) नहीं की है। लेकिन लॉन्च से पहले ये फोन Benchmarking Platform Geekbench पर लिस्ट हो गए हैं।

Motorola G64 5G के अनुमानित फीचर्स

Motorola के ये दो शानदार स्मार्टफोन जल्द देंगे मार्केट में दस्तक, लॉन्चिंग से पहले....  Motorola New Upcoming Smartphones Motorola Edge 50 Ultra Motorola G64 5G Launching Soon in Indian market

- Advertisement -
sikkim-ad

Motorola G64 5G फोन को Geekbench के सिंगल कोर टेस्ट (Single Core Test) में 1026 प्वॉइंट तो वहीं मल्टी कोर टेस्ट (Multi Core Test) में 2458 प्वॉइंट मिले हैं। Geekbench Listing के मुताबिक, यह फोन 12GB RAM से लैस होने वाला है और इसमें आपको Android 14 OS मिलेगा।

इससे पहले एक अन्य Leaked Details भी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि यह फोन Blue और Green दो कलर ऑप्शन में आने वाला है। टिप्स्टर Evan Bass ने फोन को लेकर कुछ Leaked Details शेयर की, जिसमें बताया कि फोन का डिस्प्ले सेंटर पंच होल डिजाइन वाला है तो फोटोग्राफी (Photography) के लिए कंपनी इसमें 50 mp का Dual Rear Camera Setup देने वाली है।

Motorola Edge 50 Ultra के अनुमानित फीचर्स

Motorola के ये दो शानदार स्मार्टफोन जल्द देंगे मार्केट में दस्तक, लॉन्चिंग से पहले....  Motorola New Upcoming Smartphones Motorola Edge 50 Ultra Motorola G64 5G Launching Soon in Indian market

दूसरा फोन Motorola Edge 50 Ultra है, जिसे Geekbench ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1947 और मल्टी कोर टेस्ट में 5149 प्वॉइंट मिले हैं। यह फोन अड्रीनो 735 GPU वाले Octa-core Chipset के साथ आएगा।

Android हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Edge 50 Ultra तीन Color Options में आ सकता है, जिसमें बेज, ब्लैक और पीच कलर शामिल हैं। कुछ मार्केट्स में फोन को मोटो एक्स 50 अल्ट्रा नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

बताते चलें हाल ही में कंपनी ने Motorola Edge 50 Pro Smartphone को मिड रेंज सेगमेंट (Mid Range Segment) में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 31 हजार 999 रुपये से शुरू होती है।

Motorola के ये दो शानदार स्मार्टफोन जल्द देंगे मार्केट में दस्तक, लॉन्चिंग से पहले....  Motorola New Upcoming Smartphones Motorola Edge 50 Ultra Motorola G64 5G Launching Soon in Indian market

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,500 की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन Luxe Lavender, Black Beauty और Moonlight Pearl कलर में उपलब्ध है।

Share This Article