Namrata Malla Killer Dance : नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का एक बेहद किलर डांस वीडियो (Killer Dance Video) सामने आया है, जिसने इंटरनेट (Internet) में आग लगा दी है। अदाओं से भरी इस Video को देखने वाला हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।
Namrata Malla Dance Video : अपनी शानदार और दमदार डांसिंग (Dancing) के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Actress Namrata Malla) की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। शुरुआत में जहां नम्रता मल्ला सिर्फ भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) पर ठुमके लगाती थीं।
वहीं अब बॉलीवुड सॉन्ग्स (Bollywood Songs) पर भी Namrata Malla कहर बरपा रही है। इसी बीच नम्रता मल्ला का एक बेहद किलर डांस वीडियो (Killer Dance Video) सामने आया है, जिसने इंटरनेट (Internet) में आग लगा दी है। अदाओं से भरी इस Video को देखने वाला हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई हैं। इस बीच नम्रता मल्ला ने अपने Instagram Account को अपडेट करते हुए एक Video शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऐसा Dance किया है कि सभी लोग मदहोश हो गए हैं।
इस क्लिप में नम्रता मल्ला Bollywood Song ‘गम में सोये है..गम में जागे’ पर हद से ज्यादा किलर डांस स्टेप्स (Killer Dance Steps) कर रही हैं। नम्रता मल्ला का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
नम्रता मल्ला के Reel Video पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’आग ही आग’…