CM Champai Soren on Sarhul: गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) ने राज्यवासियों को सरहुल (Sarhul) की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ट्वीट कर लिखा है कि Sarhul का संदेश है कि प्रकृति में मौजूद पेड़-पौधों, पहाड़, नदी, जमीन, सूर्य की तरह हम सभी आपस में प्रेम, भाईचारे व एकता के साथ रहें तथा समाज से जुडे़ रहें।