Mohammad Saddam on Remand : जमीन घोटाले (Land Scam) में शुक्रवार को PMLA कोर्ट ने मो सद्दाम को 4 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया।
ED ने उससे पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड (Remand) मांगी थी कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दी।
बता दें कि सद्दाम पर जमीन के दस्तावेज (Land Documents) में हेर-फेर करने का आरोप है। उसे 9 अप्रैल को ED ने गिरफ्तार (Arrest) किया था।
बता दें कि PMLA कोर्ट ने पहले से जेल में बंद मो सद्दाम की 4 दिन की रिमांड ED को दी थी।
शुक्रवार को उसकी रिमांड अवधि पूरी हो रही थी।
इसलिए ED ने एक बार फिर उसे विशेष अदालत में पेश किया और 5 दिन की रिमांड की मांग की गई थी।
गौरतलब है जिस कथित जमीन घोटाला मामले (Land Scam) में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ED ने गिरफ्तार किया है, उसी मामले में मो सद्दाम को भी अरेस्ट (Arrest) किया गया है।