Sand Smuggling : शुक्रवार को गिरिडीह (Giridih) के बिरनी में बालू तस्करी (Sand Smuggling) रोकने गई प्रशासन की टीम से ही तस्कर भिड़ गए।
टीम को बालू तस्करों (Sand Smugglers) के विरोध का सामना करना पड़ा।
जैसे ही टीम पहुंची और कार्रवाई करने लगी, बालू तस्कर उनसे भिड़ गए और इसका विरोध करने लगे।
इस बात की जानकारी मिलते ही SDPO खुद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है।