CUET PG Answer Key 2024 Released : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 12 अप्रैल को CUET PG 2024 की उत्तर कुंजी (CUET PG Answer Key) जारी कर दिया है।
उम्मीदवार CUET PG 2024 की उत्तर कुंजी (CUET PG 2024 Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर देख सकते हैं और साथ ही डाउनलोड (Download) कर सकते हैं।
बताते चलें CUET PG 2024 आंसर की देखने के बाद यदि कोई उम्मीदवार उसमें किसी प्रकार की गलती या कमी पाते हैं, तो वह इस आंसर की (Answer Key) को चैलेंज कर सकते हैं।
NTA द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, CUET PG के लिए लगभग 4,62,603 यूनिक रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था।
CUET PG 2024 में सभी पेपरों के लिए कुल 7,68,414 रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 5,77,400 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।