अवैध रूप से बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप

Central Desk
1 Min Read

Chatra Illegal Sand Seized : चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोड़ (Brahmapur Mod) से पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू (Sand) लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया। चारों Tractor को जब्त कर थाने ले जाया गया।

मामले में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी दल ने शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं (Sand Mafia) में हड़कंप है।

बताया गया कि दो Tractor इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज पंचायत के हुरनाली गांव का है और दो ट्रैक्टर गिद्धौर थाना क्षेत्र में मंझगांवा पंचायत (Manjhagawa Panchayat) के घटेरी गांव का है। चालक पुलिस को देखकर फरार हो गये। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक दर्ज नहीं किया गया था।

Share This Article