Basant Soren met Hemant Soren: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के छोटे भाई बसंत सोरेन (Basant Soren) होटवार जेल पहुंचे। वहां उन्होंने Hemant Soren से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी महासचिव विनोद पांडेय भी मौजूद थे।
हेमंत और बसंत के बीच JMM के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी में हो रही नाराजगी, चुनावी रणनीति, न्याय उलगुलान महारैली और इंडिया गठबंधन (India Alliance) के बीच चुनावी रणनीति और सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई।
क्यास लगाए जा रहे हैं कि 21 की न्याय उलगुलान महारैली (Justice Ulgulan Maharally) की घोषणा भी Hemant Soren के निर्देश पर ही हुआ है। और हेमंत सोरेन जेल में रहने के बावजूद पार्टी-संगठन और सरकार में पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।