कई जिलों में तस्करी करता था अभिजीत, रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

Ramgarh Drugs Smugglers: रामगढ़ पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown sugar) और गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में की गई है।

शनिवार की सुबह रामगढ़ SP डॉ बिमल कुमार (SP Dr. Bimal Kumar) ने बताया कि भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के बिरसा चौक पर एक युवक द्वारा घूम-घूम कर ब्राउन बेचने की सूचना मिल रही थी।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और Brown Sugar के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पतरातू SDPO वीरेंद्र राम के नेतृत्व में टीम बनाकर पूरे इलाके में छापेमारी की गई।

बिरसा चौक, मतकमा चौक और पटेल नगर में छापेमारी (Raid) करते हुए ब्राउन शुगर और अवैध गांजा के साथ दो अन्य तस्करों को भी पकड़ा गया।

गिरफ्तार तस्करों में कुमार अभिजीत उर्फ सनी, हेहल अंबाटांड़ निवासी अकील अंसारी और पटेल नगर निवासी प्रिंस कुमार शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

तस्करों के पास से 19 ग्राम Brown sugar, 341 ग्राम गांजा, अपाचे मोटरसाइकिल जेएच 01 DG 5568, 28000 रुपए नगद, तीन मोबाइल, 9 ATM और Visa Card, दो गाड़ी का ऑनर बुक और दो तराजू बरामद हुआ है।

कई जिलों में तस्करी करता था अभिजीत

SP ने बताया कि कुमार अभिजीत उर्फ सनी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह Ramgarh के अलावा Gumla जिले में भी अवैध तस्करी का काम करता था।

गुमला थाने में भी उसके खिलाफ कांड दर्ज है। इस मामले में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है।

Share This Article