Latehar Two Bike Riders Injured : लातेहार (Latehar ) जिले के बालूमाथ थाना (Balumath Police station) क्षेत्र के बनियों गांव के समीप एक बछड़े (Calves) को बचाने के क्रम में Bike में सवार दो लोग गिरकर घायल हो गए।
घायलों में पांकी मनातू निवासी बैजू उरांव एवं सकेन्द्र उरांव शामिल हैं। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचाया गया।
जहां पर चिकित्सा सिद्धार्थ कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार (First Aid) की गई। वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बैजू उरांव को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार दोंनों युवक बाइक से बिजुपाड़ा (Bijupada) गए हुए थे और वहां से अपना कार्य संपन्न कर वापस अपने घर मनातू लौट रहे थे । इसी दौरान इचाक गांव के समीप एक गाय के बछड़े से बाइक टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।