Nyay Ulgulan Rally: 21 अप्रैल को राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में होनेवाली न्याय उलगुलान न्याय महारैली (Nyay Ulgulan Nyay Maharally) को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने जिला अध्यक्षों सहित वरीय नेताओं को कई दिशा-निर्देश जारी किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि न्याय उलगुलान न्याय महारैली में All India Congress कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), सोनिया गांधी और Rahul Gandhi को भी आमंत्रित किया गया है।
इस महारैली में राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के बड़े नेतागण भी शामिल होंगे।
समन्वय बनाकर करना है काम
इस महारैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए सभी लोकसभा प्रत्याशियों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, लोकसभा को-ऑर्डिनेटर, जिला प्रभारी, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष सहित विधानसभा वार प्रभारी को संगठन स्तर पर बैठक बुलाने और रैली को सफल बनाने के लिए उचित कार्य योजना तैयार कर उससे चार दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष Rajesh Thakur ने दिया है।