Bokaro Liquor Seized : शनिवार को बोकारो (Bokaro ) जिले के बालीडीह OP क्षेत्र के मोहनपुर में उत्पाद विभाग (Product Department) की टीम ने एक घर के बाहर खड़ी बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (Illicit English Liquor) जब्त कर ली।
स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने गांव के प्रदीप मंडल के घर में छापेमारी की।
बोलेरो से 449.28 लीटर अंग्रेजी शराब, 2200 पीस खाली बोतल, 12000 ढक्कन, अलग-अलग ब्रांड के 3500 पीस रैपर बरामद हुए। धंधेबाज प्रदीप मंडल, संदीप मंडल व अन्य के खिलाफ उत्पाद अधिनियम (Excise Act) की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई।
इच्छाप्यारी टीम ने बताया कि बोलेरो के सामने के शीशे पर CISF लिखा हुआ था। जांच में यह बात सामने आई कि वाहन पर CISF का बोर्ड लगाकर रात में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।
छापेमारी में Excise Inspector संजीत देव, सदर अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति, उत्पाद अवर निरीक्षक तेनुघाट दीपिका समेत अन्य जवान शामिल थे।