BJP Manifesto : रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए BJP ने अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी मुख्यालय में ‘संकल्प पत्र’ के नाम से BJP का घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया।
मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।
देश में सात चरणों 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान (Voting) होंगे। नतीजे (Result) 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
गारंटी पूरी होने की गारंटी
भारतीय जनता पार्टी GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति) को लेकर आगे बढ़ रही है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है।
लोकसभा चुनाव-2024 के संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान PM ने इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा।
PM Narendra Modi ने कहा कि एक व्यक्ति, जो आज भरोसे का पर्याय बन चुका है… क्योंकि मोदी की गारंटी ही गारंटी (Guarantee) पूरी होने की गारंटी है।
आने वाले 5 साल भी सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के होंगे, ये है मोदी की गारंटी (Modi ki Guarantee)।
संकल्प पत्र की प्रमुख बातें
PM Modi ने कहा कि BJP का संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।
आने वाले पांच साल फ्री राशन (Free Ration) की योजना जारी रहेगी।
जनऔषधि केंद्रों का विस्तार होगा।
पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा।
70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना (Aayushman) के अंतर्गत लाया जाएगा। चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो।
3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है।
10 साल में हमने दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं दी हैं।
ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है।
पिछले 10 साल नारी को समर्पित रहे हैं। आने वाले पांच साल नारी की भागेदारी के होंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो कहा…
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने कहा कि 2014 में, जब प्रधानमंत्री मोदी जी (PM Narendra Modi) संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था, ‘हमारी सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है’।
उसी को कार्यरूप देते हुए पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
नड्डा ने कहा कि आज PM आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ पक्के घर बन चुके हैं और इस कार्य को आगे भी जारी रखा गया है।
आज 50 करोड़ जनधन खातों में से 55.5% जनधन खाते महिलाओं के नाम पर खोले गए हैं।
जेपी नड्डा ने पार्टी के संकल्प पत्र लॉन्चिंग इवेंट में कहा कि हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे।
हमारा घोषणापत्र दर्शाता है कि BJP के संस्थापकों ने देश के लिए क्या कल्पना की थी।
पीएम मोदी ने आम आदमी की समझ के लिए दृष्टिकोण को सरल बनाया है और इसे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ कहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो कहा…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा मुझे इस बात का हर्ष और संतोष है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया गया हर वादा पूरा किया है।
चाहे 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र हो, मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है।