BJP Manifesto : रविवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर BJP की ओर से जारी घोषणापत्र (Manifesto) का टाइटल ‘मोदी की गारंटी’ (Modi ki Guarantee) दिया गया। यही पार्टी का संकल्प पत्र है।
इसके जरिए BJP ने कई वादे देश की जनता से किए हैं। तीसरी बार सरकार बनाने के लिए वोट मांगा है।
BJP के इस संकल्प पत्र में रेलवे सेक्टर (Railway Sector) के लिए भी कई वादे किए गए हैं।
ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट की झंझट
‘मोदी की गारंटी’ के मुताबिक, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली अगली सरकार के दौरान भारतीय रेलवे (Indian Railway) में कई महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे।
BJP ने देश की जनता से वादा किया है कि आने वाले दिनों में ट्रेन में वेटिंग लिस्ट (Waiting List) की झंझट खत्म कर दी जाएगी।
इसके लिए ट्रेनों की संख्या, ट्रेनों की बोगियों की संख्या और ट्रेनों की स्पीड (Speed) बढ़ाई जाएंगी।
साथ ही BJP ने देश की जनता से वंदे भारत (Vande Bharat) को लेकर भी कई बड़े वादे किए हैं।
BJP ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत Vande Bharat ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का वादा किया है।
देश से किया हर वादा पूरा किया
इस अवसर पर घोषणापत्र (Manifesto) समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि पिछले दस वर्षों में BJP ने देशवासियों से किया हर वादा और हर संकल्प को हमने प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में पूरा किया है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण सहित कई अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो हम कहते हैं, वह करते हैं।
जनता को भी इस पर भरोसा है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।’’