Jharkhand Weather : झारखंड में मौसम (Jharkhand Weather) का मूड एक बार फिर चेंज होने का अनुमान लगाया गया है।
रांची मौसम केंद्र (Ranchi Weather Center) के अनुसार, रविवार को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) तथा उससे सटे मध्य हिस्से में कहीं-कहीं बारिश (Rain) हो सकती है।
गर्जन (Thunder) और वज्रपात (Thunderclap) भी हो सकता है।
15 से 19 अप्रैल तक राज्य में कोई बारिश की स्थिति नहीं बन रही है।
अगले दो-तीन दिनों में बढ़ जाएगा तापमान
कुल मिलाकर देखें तो अप्रैल (April) माह के तीसरे सप्ताह में राजधानी का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच सकता है।
न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है।
शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेसि रहा।
अगले कुछ दिनों तक इसमें दो से तीन डिग्री सेसि बढ़ोतरी की उम्मीद है।