Iran and Israel War : रविवार को अपनी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर मिसाइल (Missile) और ड्रोन (Drone) से हमला कर दिया है।
हालांकि ईरानी ड्रोन (Irani Drone) को इजराइल के आयरन ड्रोन (Iron Drone) ने रोक लिया है।
हमले (Attack) के बाद इजरायली सेना (Israeli Army) ने कहा कि Iran ने अपने क्षेत्र से Israel पर कई हमले किए हैं।
Iran के हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) हाईअलर्ट पर है।
इजरायली वायु सेना (Israeli Air Force) को जवाबी हमले के लिए तैयार रखा गया है।
ईरान के हमले के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने राजधानी तेल अवीव में वॉर कैबिनेड की मीटिंग (Cabinet Meeting) बुलाई है।
इजराइल के खिलाफ Iran के हमले को लेकर अमेरिका (America) पूरी तरह सतर्क हो गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ इमरजेंसी बैठक (Emergency Meeting) की।
बाइडेन ने बैठक में एक बार फिर दोहराया कि वो ईरान के खिलाफ इजरायल के साथ खड़ा ह। बाइडेन ने कहा कि इजराइल की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है।
इजरायल ने सुरक्षा परिषद को लिखा पत्र
ईरान के हमले के बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने ट्वीट कर कहा है कि ईरान के हमले के बीच मैंने रात में ही सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक पत्र भेजा है।
उन्होंने कहा कि मैंने परिषद की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की।
परिषद स्पष्ट रूप से इजरायल पर ईरान के हमले की निंदा करे और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की घोषणा करे।
इजरायल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है।
उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है।