PM Benjamin Netanyahu : रविवार को ईरान (Iran) की तरफ से इजरायल (Israel) पर 250 से अधिक ड्रोन हमले (Drone Attack) किए गए हैं।
इतना ही नहीं, ईरानी सरकार (Irani Government) ने साफ-साफ कहा है कि अगर इजरायल पलटवार करता है तो और अधिक घातक हमले करेगा।
इस सबके बीच यह खबर सामने आ रही है कि इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) अपने परिवार के साथ अमेरिकी अरबपति (American Billionaire) साइमन फालिक (Simon Falik) के मिसाइल-प्रूफ (Missile Proof) घर में शिफ्ट हो गए हैं।
इससे पहले 7 अक्टूबर को हमास (Hamas) के द्वारा किए गए हमलों के जवाब में जब इजरायल के युद्ध की शुरुआत की तो उस समय भी नेतन्याहू का परिवार यरूशलेम (Jerusalem) के तलपियोट में स्थित फालिक के घर में शिफ्ट हो गया था।
हाल के महीनों में नेतन्याहू का परिवार यरूशलेम में गाजा स्ट्रीट पर अपने घर लौट आया था।
स्थानीय समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी हमले की आशंका प्रबल होने के बाद इजरायली पीएम ने फालिक के किलेबंद घर में रात बिताई।
ऐसा कहा जाता है कि उनके घर में एक बंकर भी है।
कौन हैं साइन फालिक?
साइमन फालिक एक व्यवसायी (Businessman) हैं। वह फालिक ग्रुप (Falik Group) के मालिक हैं।
फालिक ग्रुप फ्लोरिडा (Florida) के मियामी में स्थित है।
यह कंपनी दुनिया भर के हवाई अड्डों (Airports) और अन्य यात्रा संबंधित स्थानों पर स्टोर का संचालन करता है।
कंपनी परफ्यूम (Perfume), फैशन (Fashion) सहित कई लक्जरी (Luxury) सामान बेचने के लिए जानी जाती है।
आपको बता दें कि ईरान ने इजरायली क्षेत्र पर अपने पहले सीधे हमले में शनिवार देर रात इजरायल पर विस्फोटक ड्रोन (Explosive Drone) लॉन्च किए और मिसाइलें (Missiles) दागीं, जिससे युद्धग्रस्त क्षेत्र और गहरे संकट में पड़ गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की बात
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बात की।
बाइडेन ने कहा कि वह रविवार को सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के नेताओं की एक बैठक (Meeting) बुलाएंगे ताकि ईरान हे हमलों को रोका जा सके।
ईरान ने दमिश्क (Damascus) में अपने वाणिज्य दूतावास (Commerce Embassy) पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी यह स्ट्राइक इजरायल के अपराधों की सजा है।
इस हमले में वरिष्ठ ईरानी कमांडर (Irani Commander) मारे गए थे।