Pahad-Rajmahal Main Road Accident : साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के तीन पहाड़ -राजमहल मुख्य मार्ग (Pahad-Rajmahal Main Road) पर शहर के पुन्नी टोला में गुरुवार हाट के समीप एक टोटो (Toto) अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिससे टोटो चालक सहित Toto में सवार तीन यात्री बुरी तरह से घायल हो गए।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार तीन पहाड़ की ओर से टोटो यात्री लेकर राजमहल की ओर आ रहा था इसी दौरान पुन्नी टोला के पास अनियंत्रित होकर टोटो पलट गया।
घायलों में फुलवरिया निवासी इश्तियाक अहमद 26, सूगल शेख 50, शमा परवीन 22, और टोटो चालक लड्डू घोष शामिल है।
राहगीरों एवं समाज सेवी शाहनवाज ने सभी घायलों को टोटो से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों (Physicians) ने सभी घायलों का इलाज किया।