Ranchi Police: रांची के मांडर थाना (Mandar Police Station) पुलिस ने हथियार के साथ नशा कारोबारी (Drug Dealer) विजय कुमार बॉबी को गिरफ्तार किया है। वह मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा का रहने वाला है।
SSP Chandan Kumar Sinha ने रविवार को बताया कि सूचना मिली कि मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव के निवासी विजय कुमार बॉबी अपने घर में रख कर अफीम का व्यवसाय कर रहे हैं।
पिछले वर्ष भी हरियाणा पुलिस के जरिये अवैध रूप से अफीम बिकी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था।
सूचना के बाद खलारी DSP के नेतृत्व में गठित टीम ने विजय कुमार बॉबी (Vijay Kumar Bobby) के घर पर जाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके आवास से अवैध हथियार (Illegal Weapons), गोली, फायर किया हुआ गोली का खोखा बरामद किया गया।