नई दिल्ली: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करके प्रशासनिक कार्य में दखअंदाजी की वजह से उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाने की मांग की।
नारायणसामी ने कहा कि किरण बेदी उपराज्यपाल के पद का दुरुपयोग कर रही हैं और चुनी हुई सरकार के कई प्रस्तावों को लागू नहीं होने दे रही हैं।
दरअसल, पुडुचेरी में सरकार और उपराज्यपाल के बीच प्रशासनिक कार्यों को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है।
इसी क्रम में आज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन योजनाओं का जिक्र किया गया है जिसे किरण बेदी राज्य में लागू होने नहीं दे रही हैं।
राष्ट्रपति के साथ करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटाने की मांग के लिए रामनाथ कोविंद को एक लाख लोगों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपा है।
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति राज्य की समस्याओं और वहां के लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए उपराज्यपाल किरण बेदी को बुलाएंगे।’