Ranchi Illegal Liquor: रांची से बिहार (Ranchi to Bihar) ले जा रहे 16. 5 लीटर महंगी अंग्रेजी शराब ले जा रहे दो आरोपितों को पुलिस ने खादगढ़ा टीओपी (Khadgarha TOP) से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में सुभाष कुमार और मुकेश कुमार शामिल है।
खादगढ़ा TOP के ASI भीम सिंह और अन्य पुलिसकर्मी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर अपराधिक गतिविधि पर नियंत्रण, मादक द्रव्य और आग्नेयास्त्र की बरामदगी के लिए 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे गश्ती कर रहे थे।
इसी क्रम में खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) के मुख्य टर्मिनल के पास दो बैग लेकर दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। पुलिस को शक हुआ तो उनलोगों को पीछे जाने लगे।
पुलिस को देखते हुए दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे। उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उनके पास टू स्टार बस का Haspura Bihar का टिकट मिला। उनका Sky Bag की जांच करने पर दोनों के बैग में महंगी ब्रांड का विदेशी शराब मिला।