Arjun Munda and Kalicharan Munda Nomination : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) 23 अप्रैल को BJP प्रत्याशी के रूप में खूंटी (Khunti) संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन (Nomination) दाखिल करेंगे।
इसी दिन Congress प्रत्याशी के रूप में कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) भी नॉमिनेशन (Nomination) करेंगे। यहां 13 में को वोटिंग (Voting) होनी है।
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को ही खूंटी में अखिल भारतीय सरना समाज द्वारा जिला स्तरीय सरहुल मिलन समारोह (Sarhul Milan Ceremony) का आयोजन भी किया जा रहा है।
इसके तहत 9 बजे पूजा, 11 बजे प्रसाद वितरण, 12 बजे सरहुल संदेश और नृत्य तथा 2 बजे से सरहुल की शोभा यात्रा (Sarhul Sobha Yatra) निकाली जाएगी।
अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) के अतिरिक्त खूंटी लोकसभा क्षेत्र से इनके अतिरिक्त दो अन्य प्रत्याशियों के नाम चर्चा में हैं।
एक अबुआ झारखंड पार्टी (Abua Jharkhand Party) से जयंत जयपाल सिंह मुंडा और दूसरा पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़ी नेत्री बेलोसा बबिता कच्छप भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Aadiwasi Party) से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
झारखंड पार्टी के एनोस एक्का ने भी खूंटी से प्रत्याशी देने की घोष्णा की है, परंतु अभी तक नाम की घोषणा नहीं की गई है।