Drunk Husband Kill Wife : रविवार को गिरिडीह (Giridih) में पीरटांड़ पुलिस ने एक तालाब से महिला की डेड बॉडी (Dead Body) बरामद की है।
बताया जाता है कि शनिवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगा पंचायत के काशाकेंद गांव (Kashakend Village) में आपसी विवाद में शराबी पति (Drunk Husband) छुटकू मरांडी ने बोतल से हमारा कर अपनी पत्नी 50 साल की मंजरी देवी की जान ले ली।
पुलिस ने हत्यारोपी को भी गिरफ्तार (Arrest) कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने Dead Body को Postmortem के लिए श्रीदेवी सदर अस्पताल (Shree Devi Sadar Hospital) भेज दिया है।
चर्चा यह भी है कि शव (Dead Body) को छुपाने के उद्देश्य से आरोपी ने गांव के सामने तालाब में उसे डाल दिया। रविवार को जब ग्रामीणों ने तालाब में शव तैरता देखा तो गांव में सनसनी फैल गई।
तालाब में शव देखकर ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पीरटांड़ पुलिस (Peertand Police) मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।