ECI Seized Money : चुनाव आयोग (Election Commission) ने आम चुनावों के दौरान देश में अब तक 4650 करोड़ रुपये की जब्ती की है। यह 75 साल के चुनावी इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी जब्ती (Seized) है।
आयोग का कहना है कि आगे भी ऐसी ही तेज गति से कार्रवाई जारी रहेगी।
चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार अबतक 395.39 करोड़ रुपये नकद, 489.31 करोड़ रुपये की शराब (Liquor), 2068.85 करोड़ रुपये की ड्रग्स (Drugs), 562.10 करोड़ रुपये का सोना (Gold), 1142.49 करोड़ की मुफ्त सामग्री जब्त की है। पिछले आम चुनाव के मुकाबले इस बार Drug और मुफ्त सामग्री में अधिक जब्ती हुई है।
आयोग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार 18वीं लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही प्रवर्तन एजेंसियों (Enforcement Agencies) ने धनबल के खिलाफ ECI की दृढ़ लड़ाई में 4650 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती की है।
पूरे 2019 के चुनावों के दौरान 3475 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी। 45 प्रतिशत जब्ती Drugs और नशीले पदार्थों की है, जिन पर आयोग का विशेष ध्यान है।