Palamu Flag March: रामनवमी पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में DC-SP ने प्रशासनिक महकमा के साथ सोमवार को मेदिनीनगर (Medininagar) शहरी क्षेत्र में करीब चार किलोमीटर तक पैदल फ्लैग मार्च (Flag March) किया।
एक साथ कई पदाधिकारी और पुलिस जवानों के सड़क पर उतर जाने से लोग असमंजस में पड़ गए।
SP की जॉइंट प्रशासनिक टीम (Joint Administrative Team) ने शहर थाना से Flag March शुरू किया और बड़ी मस्जिद, अस्पताल चौक, कनीराम चौक, लाल कोठ, मुस्लिम नगर का भ्रमणकर पुनः लाल कोठ, माली मोहल्ला, जोरावर राम की गली, बम पटाखा रोड होते हुए जिला स्कूल से पोस्ट ऑफिस चौक तक पहुंचे।
यहां से पदाधिकारी वाहनों में सवार होकर भ्रमण पर निकले और नावाटोली, नई मुहल्ला, बेलवाटिका, Station Road, राइन मुहल्ला के इलाके में गए। इससे पहले पैदल गश्त के दौरान दोनों सीनियर अधिकारियों ने हर स्थिति की नजदीक से देखा।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी (Ram Navami) संपन्न कराई जाएगी।
अमन चैन बना रहे इसके लिए सभी लोगों को प्रयास करना होगा। किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है। किसी भी कीमत पर सामाजिक तत्वों को उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर CCA भी लगाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे एरिया में फ्लैग मार्च कर स्थिति को नजदीक से देखा गया। 200 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। इतने ही संख्या में Home Guard भी लगाए जाएंगे। अलग से पदाधिकारियों की भी तैनाती होगी। क्यूआरटी की टीम मुस्तैद रहेगी। Tear Gas Party Movement पर रहेगी।
SDPO के नेतृत्व में पूरी टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अप्रिय घटना की सूचना में तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह हुसैनाबाद, छतरपुर सहित अन्य इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा।