बोकारो: सेक्टर- 9 में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की आवश्यक बैठक किम्स (एच.एम.एस.) कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के संयोजक बीडी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केन्द्र सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित 26 नवम्बर को देशव्यापी हड़ताल को बोकारो स्टील प्लांट में सफल बनाने के लिए तैयारी की समीक्षा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के कारण सेल के मजदूरों-ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन पर पिछले चार वर्षों से लगी रोक, वेज रिवीजन के उपरान्त मिलने वाले एरियर का भुगतान नहीं करने और सेल के मजदूरों की ग्रेच्युटी राशि भुगतान पर 20 लाख रुपये तक सीमित करने की सेल प्रबंधन की नीति के खिलाफ मजदूरों में काफी आक्रोश है।
वेज रिवीजन का एरियर भुगतान नहीं होने और ग्रेच्युटी पर सीलिंग के कारण लाखों रुपये का नुकसान प्रत्येक मजदूर को उठाना पड़ेगा। ठेका मजदूर भी दुर्गा पूजा के अवसर पर बोनस नहीं मिलने और मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं होने से काफी आहत और आक्रोशित हैं। हड़ताल को सफल बनाने के लिए छठ के बाद 21 नवम्बर से लगातार प्लांट के अन्दर और बाहर मजदूरों के बीच जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।